पीलीभीत : पांच दिसंबर को राजस्व टीम ने पकड़ा था अवैध खनन

पूरनपुर। राजस्व विभाग की जांच पड़ताल में बड़े पैमाने पर अवैध खनन पाया गया।कागजात मांगने पर खनन माफिया कुछ नहीं दिखा सके।यहां तक कि बाहनो के भी पंजीकरण नहीं निकले,राजस्व विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बीते कई दिनों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है।क्षेत्र के ग्राम पंचायत जादौपुर के गांव महेवा में बीते कई दिनों से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा था।पांच दिसंबर को राजस्व विभाग की टीम क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी।इसी दौरान महेवा गांव के पास बड़े पैमाने पर मिट्टी का अवैध खनन होता हुआ देखा। इस पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची टीम ने मौके पर खनन वंद करा दिया।इसी दौरना टीम को देखते ही ट्रैक्टर ट्राली स्वामी मौके से फरार हो गए।उपजिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने हल्का लेखपाल को जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे।बुधवार को लेखपाल की ओर से जांच आंख्या दी गई।जिसमे गांव जादौपुर निवासी साजिद खां के खेत में नापचोक की तो 296 घन मीटर खनन पाया गया।वाहनो पर कोई रजिस्ट्रेशन भी नही था।उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया जांच आख्या में साजिद के खेत में अवैध खनन होना पाया गया है।मामले में कार्यवाही कराई जा रही है।