पीलीभीत : सड़क निर्माण में लगाई जा रही घटिया सामग्री

पूरनपुर। लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क में मानकों की अनदेखी की जा रही है।खड़क निर्माण कार्य में लगे भ्रष्टाचार के घुन इस बात से लग रहा है कि निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी आंख मूंद कर घटिया निर्माण कार्य में डटे हैं।सड़क बनते ही उखड़ने लगी है। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों में रोष है।
पूरनपुर विकासखंड के गांव खीरी नोबरामद से लेकर किरतपुर तक पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से लाखों की लागत से सड़क निर्माण कराया जा रहा है।पिछले वर्ष सडक जर्जर अवस्था में थी।क्षेत्रीय लोगों की मांग पर सड़क निर्माण कराया जा रहा था।मिलीभगत से घटिया निर्माण किया जा रहा है।कई गांव के लोगों का रोजाना आना जाना रहता है।सड़क निर्माण में घटिया सामीग्री लगाए जाने को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि पुराना पत्थर का प्रयोग किया जा रहा है।इसके अलावा नाममात्र का कोलतार। व रेत अधिक डाली जा रही है।इससे सडक जल्द ही खराब होने की आशंका जताई जा रही है।शिकायत के बावजूद व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।घटिया सामग्री लगाए जाने से चंद दिनों में ही सड़क टूट जाएगी। लोगों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा मिलीभगत कर घटिया घटिया सामीग्री लगाकर सड़क निर्माण में लाखों का बंदरबांट कराने की जुगाड़ देखी जा रही है।शीघ्र ही लोगों ने व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।