पूरनपुर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त को ज्ञापन भेजा।जिसमें कहा गया है कि पीलीभीत की पूरनपुर तहसील प्रशासन व भू माफिया गठबंधन के चलते तालाबों व सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिए हैं।कई तालाब राजस्व अभिलेखों से गायब है।कई जगह पर सरकारी जमीनों व तालाबों को पाटकर पक्के निर्माण कर दिए गए।ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पूरनपुर पीलीभीत माधोटांडा मार्ग स्थित तालाब पर भू माफियाओं ने कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिए। खमरिया चुंगी से माधोटांडा रोड पर सरकारी जमीन एक व्यक्ति ने कब्जा करके पक्का निर्माण करा लिए।भारतीय किसान यूनियन ने मंडला आयुक्त को ज्ञापन भेजकर सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटवाने व तालाबों को कब्जा मुक्त कराए जाने की मांग की है।पत्र भेजने वालों में भारतीय किसान यूनियन (भानु )के प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चंद्र,टीटू सिंह गुर्जर,अमिताभ,अशोक,आलोक सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।