पीलीभीत : परिषदीय स्कूलों में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर चित्र का अनावरण करके पुष्प अर्पित किए गए एवं सभी को शपथ दिलाई गई।

पूरनपुर अमरैयाकलां। ग्रामीण क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर चित्र का अनावरण करके पुष्प अर्पित किए गए एवं सभी को शपथ दिलाई गई और उनके जीवन परिचय के बारे में शिक्षकों ने जानकारी दी। इस अवसर पर दौड़, लेखन सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई तथा पटेल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश की अखंडता और सार्वभौमिकता को बनाएं रखना हम सबका दायित्व है। हम सबको सामाजिक तौर पर एक जुट रहना चाहिए और हम सबको लौह पुरुष जी के संस्कारों की पूरी पवित्रता के साथ निर्वहन करना चाहिए।
प्राथमिक विद्यालय खाता में पटेल जी के चित्र का अनावरण करके पुष्प अर्पित किए। इस मौके पर शिक्षिका विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, राजेश्वरी देवी, पूनम यादव, पारुल मौजूद रही।
अमरैयाकलां के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पटेल जी की जयंती मनाई गई। यहां पर इं0 शिक्षक अवधेश गौतम, उमाशंकर, कंचनदेवी कुशवाहा, सुनीता देवी, कपिल पांडेय, रितु, ज्योति आदि मौजूद रहे। खमरियापट्टी के प्राथमिक विद्यालय में पटेल जी की जयंती मनाई गई। यहां पर शिवांगी, पूनम सिंह, कुसुम आदि मौजूद रहे। इसके अलावा डूडा कालोनी नम्बर आठ, सुआबोझ, अभयपुर माधौपुर, चंदुइया, भगवंतापुर, शेरपुर कलां, रघुनाथपुर आदि स्कूलों में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वेश कुमार स्वर्णकार, अनिल कुमार, विनीत कुमार, विमल कुमार, सन्तोष कुमार, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, सूर्यप्रकाश गंगवार, वासुदेव यादव, ऋषि सक्सेना आदि मौजूद रहे।