पूरनपुर क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन एवं परिवहन संबंधित शिकायतों पर उच्चाधिकारियों द्वारा कार्यवाही हेतु दिये गए निर्देशों के अनुपालन में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पूरनपुर में चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें पूरनपुर माधोटांडा रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन ट्रैक्टर ट्रॉली मिट्टी ढोते हुए पाए गए, तीनों ट्रैक्टरों के चालको के पास ट्रैक्टर के पंजीयन प्रमाण पत्र, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस, इत्यादि कोई भी वैध प्रपत्र उपलब्ध नही पाये गये, साथ ही तीनों वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट भी नहीं लगी पाई गई, कृषि कार्य हेतु पंजीकृत इन ट्रैक्टर द्वारा व्यवसायिक कार्य होते पाए जाने पर तीनों ट्रैक्टरों को शुगर मिल पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया l इसके अतिरिक्त मार्गकर बकाया में संचालित होते पायी गयी चार वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई एवं तीन वाहनों जिनकी फिटनेस समाप्त हो गई थी किंतु संचालित होते पाई गई इनके विरुद्ध भी चालान की कार्यवाही की गई l इस प्रकार कुल 10 वाहनों के विरुद्ध चालान एवं सीज की कार्यवाही की गई जिनसे ₹90000 प्रशमन शुल्क वसूला गया