पीलीभीत : दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को पीटा

पूरनपुर।दहेज की मांग पूरी न करने पर महिला की गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया।आरोप है कि बस में सवार ससुर ने उसके साथ छेड़छाड़ की।विरोध करने पर उसकी पिटाई लगाई।मामले की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति सहित नौ के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर के एक मोहल्ले की रहने वाली एक युवती ने बताया कि उसकी शादी मेरठ के निवासी एक युवक के साथ सात साल पहले हुई थी।उसका पति डायल 112 पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है।इसके चलते मायके पक्ष ने शादी में सामर्थ के अनुसार दहेज दिया।लेकिन दिए गए दहेज से ससुराली संतुष्ट नहीं हुए और शादी के कुछ महीनों बाद ससुरालियों ने महिला से पांच लाख की नकदी,एक प्लाट खरीद कर देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।महिला के इंकार करने पर उसको आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा।युवती ने बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। 21 अगस्त को समझौते के दौरान ससुराल पक्ष के लोग अपने साथ ले गए।आरोप है कि बस में मौजूद ससुर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर छेड़छाड़ शुरू कर दी।विरोध करने पर बस में ही उसकी पिटाई लगाई।जान से मारने की नियत से महिला का गला दबा दिया।बस में सवार कुछ लोगों ने उसको बचाकर दूसरी बस में बैठा दिया।इन दिनों महिला अपने मायके में रह रही है।मामले की पुलिस अधीक्षक को तहरीर दी गई।एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति सहित नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।