पीलीभीत : विवाहिता को प्रताड़ित करने के मामले में चार पर रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 3 सितंबर 2017 को एक युवक के साथ हुई थी।विवाहिता के दो जुड़वा पुत्रियों का जन्म हुआ।चार अगस्त 2022 को उसके पति की ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई।पति की मौत के बाद उसको ससुराली लोग आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे।आरोप है कि उसका नंदोई उस पर गलत नियत रखने लगा।कई बार छेड़छाड़ की।गलत कार्य करने का आफर दिया।जब विवाहिता ने उसका ऑफर ठुकरा दिया तो वह आक्रोशित हो गया।15 दिन पहले विवाहिता को जमकर मारा पीटा।जान से मारने की नियत से उसका गला दबा दिया।मरा हुआ समझकर छोड़ दिया।9 सितंबर को दोनों बच्चे छीन कर उसको घर से निकालने का प्रयास किया।विवाहिता ने इसकी सूचना अपने मायके वालों को देकर बुला लिया।आरोप है कि जब मायके पक्ष के लोग उसकी सुसराल पहुंचे।इस पर सुसरालियों ने अभद्रता की।पुलिस ने चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने वताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा।