पीलीभीत : कैंप लगाए जाने के लिए सीएचसी अधिक्षक को दिया पत्र

पूरनपुर। नगर के बाद अब ग्रामीण क्षेत्र में भी डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।जिसकी चपेट में आकर कई लोग चल रहे हैं।सूचना के बावजूद अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण अंचलों में कैंप नहीं लगाए गए हैं।सीएचसी प्रभारी को पत्र देकर कैंप लगाए जाने की मांग की है। नगर के बाद अब देहात क्षेत्र में भी डेंगू धीरे-धीरे पैर पसार रहा है।डेंगू बुखार के अलावा टाइफाइड,वायरल फीवर सहित अन्य बीमारियों से भी लोग ग्रस्त चल रहे हैं। बताया जाता है कि सूचना देने के बावजूद विभाग द्वारा गांव में कैंप लगाकर दवाइयों का वितरण नहीं किया गया है।ग्राम पंचायत सिमरिया तालुके महाराजपुर के पूर्व प्रधान ने सीएचसी प्रभारी को शिकायती पत्र दिया। पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में तालाब एवं कृषि भूमियों के बीच में काफी अधिक संख्या में मच्छर है।जिससे डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी चल रही है।जिस कारण ग्राम पंचायत में रोष व्याप्त है।उन्होंने कैंप लगवाए जाने की मांग की है।