पीलीभीत : विलंदपुर में विकास कार्य के लिए लाई गई थी रेत

पूरनपुर।बलरामपुर चौकी क्षेत्र के गांव बिलंदपुर अशोक में पांच अक्टूबर को तालाब से रेत निकाल कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया गया था। जिसको बलरामपुर चौकी पर खड़ा किया गया था।ग्राम प्रधान देवेश गंगवार के द्वारा ट्रैक्टर ट्राली को चौकी से मुक्त करने के लिए कहा था। मामले में आख्या प्रस्तुत की गई है। जिसमें दिनांक पांच अक्टूबर को जो रेत निकाली गई थी। मामले की जांच पड़ताल ग्रामीणों से की गई तो पाया गया कि इंटरलॉकिंग रोड व नाली निर्माण के अलावा विकास कार्य के लिए निकाली गई थी।इस रेत को कबीरपुर कसगंजा निवासी शिव इंटरप्राइजेज से खरीदी गई थी।जांच पड़ताल की गई तो ग्राम प्रधान ने 22 अक्टूबर को नोटरी शपथ पत्र प्रस्तुत करते हुए फर्जी लेटर पैड का प्रयोग करने की बात कही।कहा गया है कि प्रधान के द्वारा कोई भी लेटर पैड आवेदन नहीं किया गया है।ग्राम प्रधान ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।