पीलीभीत : सट्टा प्रदर्शन के पांचवें दिन उमड़ी किसानों की भीड़

पूरनपुर।गन्ना विकास परिषद में चल रहे दस दिवसीय सट्टा प्रदर्शन एवं शिकायत निवारण मेले के पांचवे दिन बड़ी संख्या में गन्ना किसानों ने पहुंचकर अपने गन्ने का सर्वे व सट्टा देखा।मेले में घोषणा पत्र भरने के लिए दो काउंटर लगाए गए हैं।किसानों ने अपने अभिलेख दिखाकर घोषणा पत्र ऑनलाइन कराया।मेले में कृषिक रकवा,बेसिक कोटा,पर्ची की जानकारी मेले में दी आ रही है।यदि कोई कमी है तो उसे मेले में दूर कराया जा रहा है। घोषणा पत्र ठीक होने पर आगामी पेराई सत्र के दौरान किसानों को पर्चियां मिलने में समस्या नहीं होगी 16 सितंबर से लगातार सट्टा मेला सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक चल रहा है।मेला 25 सितंबर तक चलेगा।इसमें दी गई शिकायतों का परीक्षण कर ऑनलाइन संशोधन किया जाएगा।संशोधन कराने का यह अच्छा अफसर है।इसके बाद कोई संशोधन नहीं होगा।गन्ना विकास परिषद निरीक्षक संजय सक्सेना ने बताया ऑनलाइन घोषणा पत्र के लिए गन्ना समिति में दो काउंटर खोले गए हैं।सदस्यता के लिए अंतिम तारीख 20 सितंबर थी।गन्ना खरीद के दौरान किसानों को पर्ची सहित अन्य समस्याओं के लिए भागदौड़ करनी नहीं पड़ेगी।इस समस्या को लेकर समिति में मेले का आयोजन किया जा रहा है।इसमें कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि किसानों के लिए आखीरी मौका है।सभी समस्याओं को दूर किया जा रहा है।