पूरनपुर-कलीनगर मार्ग दो तहसीलों को जोड़ने बाला कार्यदायी संस्था द्वारा हॉटमिक्स का निर्माण कर क्षेत्रबासियों एवं राहगीरों की सहूलियत के लिए बनाया गया। मार्ग पर क्षेत्रबासियों और राहगीरों को सहूलियत मिलना शुरू हुई, बैसे ही नगरपालिका द्वारा पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर बड़ी और छोटी पुलियों के बीच पूरनपुर से करीब पौन किलोमीटर दूरी पर पक्के मार्ग के ऊपर शहर का गन्दा कूड़ा-करकट डालना फिर शुरू कर दिया है। जिसमें मार्ग के ऊपर पड़े गन्दे कूड़ा-करकट से आस-पास का वातावरण काफी प्रदूषित हो रहा है। वहीं मार्ग के ऊपर गन्दा कूड़ा-करकट पड़ा होने से निकलने बाले राहगीर एवं पढ़ने बाले बच्चों को काफी बदबू आ रही है जिससे निकलना दूभर है। मार्ग पर कूड़ा-करकट में कोई छोटे-मोटे पशु मृत पड़े होने से उसकी बदबू आ रही है। गन्दी बदबू आने से लोगों में संक्रामक रोग फैलने का भय सता रहा है। जबकि इस मार्ग पर दर्जनों गांवों एवं कलीनगर तहसील क्षेत्रवासियों के लोगों का एवं पढ़ने बाले छात्रों का आवागमन रहता है। इधर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मार्ग के ऊपर शहर का डाला