पूरनपुर माधौपुर इटौरिया के गुरुनानक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य गुरिन्दर सिंह के निर्देशन में 25 अगस्त से 27 अगस्त तक तीन दिवसीय स्काउट गाइड का शिविर लगाया गया। शिविर में प्रतिभागी बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। स्काउट गाइड की ट्रेनिंग गाइड काउंसलर शहनाज बी ने बच्चों की टोली के माध्यम से पहले दिन स्काउड गाइड के नियम, प्रतिज्ञा कराना, ध्वज के नियम, ताली बजाना तथा दूसरे दिन योगा करने के नियम, शिष्टाचार, गांठ व बन्धन कराना और तीसरे दिन विद्यालय में टेंट लगवाना, भोजन बनाना, टेस्ट करना, टेंटो का निरीक्षण आदि कई तौर तरीके बताए। शिविर के समापन पर बेहतर प्रदर्शन करने बाले बच्चों में भारत माता टोली प्रथम, तिरंगा टोली द्वितीय, मुस्कान टोली तृतीय स्थान पाने बाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शिविर में करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। शिविर में सह प्रबंधक गुरप्रीत सिंह, प्रधानाचार्य गुरिन्दर सिंह, रामेश्वर दयाल, राजकुमार, सपन सरकार, अनूप कुमार, सतनाम सिंह, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।