पूरनपुर।शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर माता भगवती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।अष्टमी पर्व पर व्रत धारी महिलाओं और पुरुषों ने अपने घरों पर हवन पूजन कर माता रानी को प्रसन्न करने के लिए विशेष अनुष्ठान रखे। इस दौरान नवरात्रि पर्व को लेकर घरों की विशेष रूप से लिपाई पुताई की गई।वही देवी स्थलों को विशेष रुप से साफ सफाई के लिए ग्रामीण जुट गए।क्षेत्र के दिलावरपुर, सिमरिया,घुंघचाई,घाटमपुर,गोपालपुर सहित कई गांव में सामूहिक गांव की पूजा का भव्य आयोजन मंगलवार को किया जायेगा।लोगों द्वारा इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।कन्या भोज का भी आयोजन देवी माता की विदाई के साथ किया जाएगा।