पीलीभीत : जल निगम के खिलाफ ग्रामीणों का फुटा गुस्सा शिव मंदिर के पास एकत्र होकर किया विरोध प्रदर्शन

हजारा (पीलीभीत) । पूरनपुर विकास खंड के शारदा नदी पार इलाके में प्रशासनिक अफसरों पर न पहुंचने से जल निगम के अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं ।‌ ऐसा ही कुछ मामला ग्राम पंचायत नहरोसा में देखने को मिला है ।‌ जहां लाखों रुपए की लागत से पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया है। ग्रामीणों को पाइप लाइन बिछाकर कनेक्शन दे दिए गए हैं ।‌ इसके बावजूद ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं दी जा रही है ।‌‌ इससे ग्रामीणों को कई महीनों से पानी नसीब नहीं हो रहा है ।‌ समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से सुधरवाने के लिए मांग की गई ।‌ फिर भी अधिकारियों ने समस्या का हल नहीं कराया । इससे नाराज ग्रामीणों का गुस्सा फूट गया ।‌ गठिया के शिव मंदिर के सामने एकत्र होकर क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश कश्यप के नेतृत्व में सड़क पर एकत्र होकर जल निगम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है । मामले की मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है । विरोध प्रदर्शन करने में प्रमुख रूप से महेश कश्यप, हीरा लाल, कपिल किशोर गुप्ता, राम मूर्ति कश्यप, सुखविंदर सिंह, राम औतार, रामपाल, निधांशु, सावित्री देवी समेत बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे ।