पूरनपुर।नगर में चल रहे सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक श्री रामलीला मेले में बारिश थमने के बाद रौनक बढ़ने लगी है।मेले में नगर के अलावा दूर-दराज के गांव से भी लोग मेले में पहुंचकर उसका लुफ्त उठा रहे हैं।मेले में कई प्रकार के मनोरंजन के साधन लगाए गए हैं।धीरे-धीरे रामलीला मेला अपने पूरे शबाब पर होता जा रहा है। नाटक मंडली द्वारा लीलाओं का सजीव मंचन किया जा रहा है।जिसको देखकर लोग खूब सरहाना कर रहे हैं। मेले में बच्चे मनोरंजन के साधनो का पूरा आनंद ले रहे हैं।महिलाएं भी खरीददारी के लिए दुकानों पर देखी जा रही है।तहसीलदार ध्रुव नारायण ने बताया मेला चल रहा है।धीरे धीरे रौनक बढ कर रही है।दुकानदारों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व्यवस्था भी मौजूद है।