पूरनपुर।दहेज में पचास हजार की नगदी व बाइक न देने पर विवाहिता को बेरहमी से पीटा।उसके बाद उसको घर से निकाल दिया।बिना दहेज के वापस आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी नन्हे लाल ने अपनी पुत्री पिंकी की शादी माधौटांडा थाना क्षेत्र के गांव पिपरिया संतोष निवासी राजकुमार के साथ तीन वर्ष पहले की थी।शादी में मायके पक्ष की ओर से काफी दहेज दिया गया।विवाहिता ने बताया कि दहेज में दी गई बाइक से पति ने दुर्घटना कर दी।जिसमें घायल हुए युवक का पूरा इलाज उसके मायके वालों ने कराया। इलाज के दौरान घायल युवक की मौत हो गई।समझौते के तौर पर एक लाख पचास हजार रुपये मायके पक्ष के लोगों ने दिए।आरोप है कि अब पति नई बाइक और पचास हजार रुपये की नगदी लाने का दबाव बना रहा है। इंकार करने पर उसको आए दिन मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।एक दिन विवाहिता को बेरहमी से पीटा।जिससे वह मरण अवस्था में पहुंच गई।किसी तरह से विवाहिता अपने मायके पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी परिजनों को बताई।मामला परामर्श केंद्र पहुंचा वहां भी कोई समाधान नहीं हो सका।तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पिपरिया संतोष निवासी राजकुमार, चमेली देवी और भगवान दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।