पीएम मोदी और CM केजरीवाल के बीच दिल्ली हिंसा पर हो सकती है बातचीत, आज संसद में मुलाकात

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  आज पीएम मोदी  से मुलाकात करेंगे. ये मुलाकात आज सुबह 11 बजे संसद में होगी. दिल्ली हिंसा  को देखते हुए सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की ये मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में गत दिनों हुई सांप्रदायिक हिंसा से राजधानी को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग दहशत में हैं. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47 पहुंच गया है. अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली हिंसा में घायल करीब 200 लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है. कई लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है.

रविवार की शाम भी अफवाह फैली था कि दंगे होने वाले हैं लेकिन पुलिस की सूझबूझ की वजह से ऐसी स्थिति बनने से पहले ही उस पर नियंत्रण पा लिया गया. सिक्योरिटी के चलते दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए गए. हालांकि कुछ समय बाद इन्हें खोल दिया गया. पुलिस प्रशासन ने अमन बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की.

बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 1000 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कुल 334 मामले दर्ज किए गए हैं.