ममता बनर्जी के गढ़ में आज गरजेंगे अमित शाह, CAA के समर्थन में करेंगे रैली

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ममता बनर्जी के गढ़ में गरजेंगे। अमित शाह रविवार को एक दिन के कोलकाता दौरे पर होंगे और संशोधित नगारिकता कानून (सीएए) पर ”भ्रम दूर करने” के लिए एक रैली को संबोधित करेंगे।

गृह मंत्री शहीद मीनार मैदान में रैली को संबोधित करेंगे जहां भाजपा की राज्य इकाई संसद में नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित को लेकर उनका अभिनंदन करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी रैली में शामिल होंगे।

अमित शाह का राजरहाट में एनएसजी की एक नई इमारत का उद्घाटन करने का भी कार्यक्रम है। वह प्रदेश भाजपा नेतृत्व तथा नड्डा के साथ बंद कमरे में बैठकें भी करेंगे। इस संबंध में एक सूत्र ने कहा कि शाह का प्रसिद्ध कालीघाट मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है।

प्रदेश भाजपा के एक नेता ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार ने सीएए पर भ्रम पैदा कर दिया है। अमित शाह इस भ्रम को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि अमित शाह बंद कमरे में नड्डा और भाजपा के पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने हवाईअड्डे से गंतव्य तक अमित शाह के मार्ग पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं। विपक्षी माकपा ने गृह मंत्री की यात्रा के दौरान विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।