नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के शाहीन बाग में धरना दे रहे प्रदर्शनकारी गृहमंत्री अमित शाह से मिलने की उम्मीद लगाए थे। रविवार को वे लोग अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे भी लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। वहीं दूसरी ओर पीएम मोदी ने वाराणसी में सीएए पर बड़ा बयान देकर प्रदर्शनकारियों को बड़ा झटका दे दिया।
सीएए वापस लेने की कर रहे हैं मांग
शाहीन बाग में विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये कानून धार्मिक रूप से भेदभाव करता है। इसी वजह से वो अमित शाह से मिलने के लिए गए थे। हालांकि रविवार को उनकी मुलाकात नहीं हो सकी क्योंकि पुलिस ने उनको रोक दिया। प्रदर्शनकारी गृहमंत्री से मिलकर सीएए वापस लेने की मांग करने वाले थे।
अमित शाह से मुलाकात न होने के बाद अब मोदी ने भी उनको झटका दे दिया है। मोदी रविवार को वाराणसी में थे। उन्होंने चंदौली में प्रतिमा का अनावरण किया और सीएए पर बड़ा बयान दे दिया। मोदी बोले कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या फिर नागरिकता संशोधन कानून, इन फैसलों का देश को सालों से इंतजार था। उन्होंने साफ कहा कि तमाम दबावों के बाद भी वो इस फैसले पर कायम रहेंगे।