नबाव मलिक बोले- जबरदस्ती पुरुष नसबंदी पर मोदीजी को बनाने दें कानून

महाराष्ट्र कैबिनेट में मंत्री और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने आरएसएस प्रमुख के दो बच्चों के कानून वाली अगली योजना को लेकर निशाना साधा है। राकांपा नेता नेकहा कि मोहन भगवतजबरदस्ती पुरुष नसबंदी कराना चाहते हैं तो मोदीजी को ऐसा कानून बनाने दें।

नवाब मलिक ने कहा, “मोहन भागवत दो बच्चों काकानून चाहते हैं। शायद उन्हें पता नहीं है कि महाराष्ट्र में पहले से ही इस पर कई कानून हैं और कई अन्य राज्य भी हैं। यदि भगवत जी जबरदस्ती पुरुष नसबंदी कराना चाहते हैं तो मोदीजी को ऐसा कानून बनाने दें। हमने अतीत में देखा कि इसके साथ क्या हुआ।”

बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(Rashtriya Swayamsevak Sangh) के प्रमुख मोहन राव भागवत(Mohan Bhagwat) ने गुरुवार को जिज्ञासा सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा सवाल किये जाने पर बताया कि संघ की आगामी योजना दो बच्चों का कानून है। बता दें कि मोहन राव भागवत चार दिन के प्रवास पर बुधवार को मुरादाबाद पहुंचे हैं।