दिनांक 11-01-2020 को CAA और NPR जैसे क़ानून को वापस लेने जैसे मुद्दों को लेकर बिहार के मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD)का एक दिवसीय ब्लॉक अस्तर का महाधरना का आयोजन किया गया । जिसमे हर जिले के ब्लॉक जैसे बड़हरिया, हुसैनगंज, मैरवां, पचरूखी, अनादर, रघुनाथपुर ब्लॉक पर पार्टी के मुख्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को रहने तथा इस धरना को सफ़ल बनाने का पूरा प्रयास किया गया है। मेने इसी क्रम में कई RJD के प्रमुख नेताओं से बात की जिसमे सिवान सदर विधान सभा के पूर्व विधायक पूर्व रह चुकें केबिनेट मंत्री अवध बिहारी चौधीरी से RJD के महिला नेत्री लीलावती गिरी तथा कई मुख्य कार्यकर्ताओं से बात की और जाना की इस क़ानून का विपक्ष क्यू मुद्दा बना रहा हैं तथा किस तरह से ये क़ानून अल्पसंख्यक और दलित विरोधी हैं इसकी जानकरी ली । …अपनें वरिष्ठ सहयोगी राकेश भगत के साथ में संवादाता कौसर अली , सिवान , बिहार से ।