भाजपा की विफलता पर आम आदमी पार्टी ने कसा तंज, कहा-हवा हवाई बातों पर नहीं…

बीते दिनों सपन्न हुए झारखंड के विधानसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी रुझानों/नतीजों में पिछड़ती नजर आ रही है, तो कांग्रेस और झारखंड मुक्त मोर्चा के नेतृत्व बना महागठबंधन सत्ता में आता नजर आ रहा है. इस बीच रुझानों में आगे चल रही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कीर्ति आजाद ने ट्वीट किया है- ‘झारखंड ने भाजपा को नकार दिया है, महंगाई और रोजगार पर सरकार विफल रही है. इवेंट क्रिएट कर बरगलाने का प्रयास करना भाजपा का काम है और जनता यह समझ चुकी है कि कांग्रेस का कोई विकल्प नहीं है. कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राजद के सभी कार्यकर्ताओं का आभारी हूं और जीत पर अनेक शुभकामनाएं.’

इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी ट्वीट कर भाजपा पर कटाक्ष किया है- ‘अब जनता बेरोज़गारी,महंगाई,भुखमरी,किसान आत्महत्या,आर्थिक मंदी से निजात चाहती है. ऐसे में चुनाव स्थानीय मुद्दे पर होंगे, हवा हवाई बातों पर नहीं झारखंड के चुनाव परिणाम दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की भारी जीत का संकेत दे रहे हैं.’

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सोमवार सुबह से मतगणना जारी है. अब तक के रुझानों/नतीजों में भारतीय जनता पार्टी 30 सीटों पर तो कांग्रेस और झारझंड मुक्ति मोर्च की अगुवाई में बना महागठबंधन 40 सीटों के साथ आगे चल रहा है.वहीं, निर्दलीय के साथ स्थानीय पार्टी के उम्मीदवार 11 सीटों पर आगे हैं. जाहिर है कि झारखंड चुनाव के रुझानों ने दिल्ली के भाजपा कार्यकर्ताओं को थोड़ा निराश किया है. पिछले तीन महीनों के दौरान तीन राज्यों (महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड) में विधानसभा चुनाव हुए हैं, जहां भाजपा सिर्फ एक राज्य में सरकार बनाने में कामयाब हुई है.