बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर तीखा हमला बोला है, मायावती ने चंद्रशेखर और नागरिकता संशोधन कानून पर रविवार को कई ट्वीट किए हैं, मायावती ने कहा है कि अब तो नए सीएए व एनआरसी के विरोध में केन्द्र सरकार के एनडीए में भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं, अतः बीएसपी की मांग है कि वे अपनी ज़िद को छोड़कर इन फैसलों को वापस ले, साथ ही, प्रदर्शनकारियों से भी अपील है कि वे अपना विरोध शान्तिपूर्ण ढंग से ही प्रकट करें।
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर जमकर बरसीं मायावती
माया ने आगे लिखा है कि दलितों का आम मानना है कि भीम आर्मी का चन्द्रशेखर, विरोधी पार्टियों के हाथों खेलकर खासकर बीएसपी के मज़बूत राज्यों में षड़यन्त्र के तहत चुनाव के करीब वहां पार्टी के वोटों को प्रभावित करने वाले मुद्दे पर, प्रदर्शन आदि करके फिर जबरन जेल चला जाता है।
है यूपी का और गिरफ्तार दिल्ली में हुआ
जैसे यह यूपी का रहने वाला है, लेकिन CAA/NRC पर यह यू.पी. की बजाए दिल्ली के जामा मस्जिद वाले प्रदर्शन में शामिल होकर जबरन अपनी गिरफ्तारी करवाता है क्योंकि यहां जल्दी ही विधानसभा चुनाव होने वाला है।
पुलिस ने चंद्रशेखर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में चंद्रशेखर
गौरतलब है कि शनिवार को नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने पर गिरफ्तार किए गए भीम आर्मा प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया है। पुलिस ने चंद्रशेखर को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। यहां आजाद के वकील ने जमानत मांगी लेकिन पुलिस ने इसका विरोध किया। जिसके बाद उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।