झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि यह विधानसभा चुनाव किसी को हराने जीताने का नहीं है अपितु राज्य तस्वीर व तकदीर बदलने की है. मुख्यमंत्री आज गिरिडीह जिले के राजधनबार में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण प्रसाद सिंह के पक्ष में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जमकर विपक्ष को कोसा.उन्होंने कहा कि गाँव को शहर की तरह जगमग जगमग करने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है.
30 लाख घरों में विजली पहुँचाई गई है. भारत सरकार की प्राथमिकता सूची में झारखंड राज्य की चहुमुखी विकास करना है. देश में एक गरीब का बेटा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब बना तो लोगों को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिया. झारखंड में 31 लाख लोगों को गैस सिलेंडर मिला और 10 लाख गरीब लोगों को गैस सिलेंडर देना है.मुख्यमंत्री ने अपने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ के लिए सरकार काम कर रही है.राज्य में दो लाख सखी मंडल का गठन कर उन्हें रोजगार दिया.
रेडी टू इट सखी मंडल की बहने बना रही हैं और इससे 500 करोड़ रुपये राज्य का बच गया. गुजरात व महाराष्ट्र भी झारखंड का मुकाबला नहीं कर सकता है. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस, झामुमो व राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इन दलों ने एक गरीब मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बनाकर 4 हजार करोड़ रुपये लूट लिया. जाति,सम्प्रदाय,भाषा से उपर उठकर मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि लालझण्डा पुरे विश्व से साफ हो गया है और धनबार से भी उखाड़ फेको. उन्होंने कहा कि मिलावटी सरकार से राज्य का भला नहीं हो सकता है.
झारखंड में मजबूत सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप विपक्ष भी नहीं लगा सका. उन्होंने डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के मतदान भी भाजपा के पक्ष में है. 23 दिसम्बर को उनकी ही सरकार बनेगी.ढिबरा माइका की समस्या को वो दूर करेगें. गिरिडीह बड़ा जिला है इसमें दो जिला बनेगा. एक कमेटी बनाकर 3 माह में रिपोर्ट मंगवायेंगे और सत्ता का विकेंद्रीकरण करेगें.जिला, अनुमंडल, प्रखंड का सृजन करेंगे.