महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आज यानी शनिवार को विधानसभा में विश्वास मत पेश करेगी. आपको बता दें कि इससे पहले 28 नवंबर को उद्धव ठाकरे ने 19 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. साथ ही शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के छह मंत्रियों ने भी शपथ ली थी.
आज महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को लेकर शिवसेना नेता संयज राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज बहुमत दिन.. 170 हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है. जमाने से हम नहीं.
गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने ठाकरे से तीन दिसंबर तक बहुमत साबित करने को कहा है. महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस ने महा विकास अघाड़ी नाम का गठबंधन बनाया है. शिवसेना प्रमुख ठाकरे ने 28 नवंबर की शाम को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके कुछ घंटे बाद उन्होंने अपनी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की थी. ठाकरे के साथ ही छह अन्य मंत्रियों ने शपथ ली थी, जिनमें शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के दो-दो सदस्य शामिल थे.
बताया जा रहा है कि शनिवार को फ्लोर टेस्ट होने के बाद उद्धव सरकार के मंत्री मंडल मे विस्तार हो सकता है. शपथ ग्रहण समारोह में दो दो मंत्री तीनों पार्टीयों से शपथ लिए थे जिसमें शिवसेना की तरफ से शिंदे और देशाई थे वहीं एनसीपी की तरफ से पाटिल जो कि मराठा समुदाय से आते है. तो वही छगन भुजबल जो ओबीसी समुदाय से आते हैं. जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस की तरफ से शपथ लेने वाले मंत्रियों में वाले थोराट है जो कि मराठा समुदाय से आते हैं. और राउट दलित समुदाय से आते हैं. अब माना यह जा रहा है कि उद्धव सरकार के फ्लोर टेस्ट होने से बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.