लोकसभा में आज के कामकाज

लोकसभा में शुक्रवार के कामकाज में कराधान कानूनों पर एक विधेयक और श्रम पर स्थायी समिति की रिपोर्ट पर चर्चा कराना और पारित कराना शामिल हैं। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आयकर कानून 1961 और वित्त (नंबर 2) अधिनियम, 2019 में संशोधन करने के लिए कराधान कानून (संशोधन) विधेयक, 2019 को पेश करेंगी। राष्ट्रपति द्वारा 20 सितंबर को एक अध्यादेश लागू किया गया था।

श्रम मामले में स्थायी समिति सदन में तीन रपटों पर चर्चा कराने और उसे पारित करने के लिए रखेगी। रिपोर्ट में श्रम और रोजगार मंत्रालय की अनुदान मांगें (2019-20), वस्त्र मंत्रालय की अनुदान मांगें (2019-20) और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की अनुदान मांगें(2019-20) शामिल हैं।