झारखंड (Jharkhand) में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कई चुनावी रैलियों को संबोधित करने वाले हैं। इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने पलामू (Palamu) के डाल्टनगंज में अपनी चुनावी रैली की शुरूआत करते हुए नक्सली हमले में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी और विपक्ष पर जोरदार हमला बोला।
झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचार का यहां से आगाज करते हुए मोदी ने यह बात कही। प्रधानमंत्री ने राज्य की जनता से एक बार फिर स्थिर सरकार देने के लिए भाजपा को पूर्ण बहुमत देने का आग्रह करते हुए कहा था, ‘कांग्रेस और उसके साथी समस्याओं को टालने में विश्वास रखते हैं। वे समस्याओं को टालते रहते हैं और उनके नाम पर वोट बटोरते रहते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 का आजादी के सत्तर साल बाद तक लागू रहना और अयोध्या में राम मंदिर का विवाद लटकते रहना। यदि कांग्रेस चाहती तो इन मुद्दों का समाधान दशकों पहले किया जा सकता था।’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोलते हुए कहा था कि झारखंड में विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Elections 2019) वास्तव में राज्य को लूटने वालों और राज्य की सेवा करने वालों के बीच का चुनाव है क्योंकि यहां पिछले दरवाजे से सरकारें बनाने और बिगाड़ने का खेल चलता रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने दो टूक कहा था, ‘यह चुनाव राज्य को लूटने वालों और राज्य की जनता की सेवा करने वालों के बीच का चुनाव है। यह चुनाव दो कार्य संस्कृतियों के बीच का चुनाव है। यहां झारखंड राज्य के गठन के बाद से ही पिछले दरवाजे से सरकारें बनाने और बिगाड़नेका खेल चलता रहा है।’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि केंद्र और राज्य में एक पार्टी की सरकार रहने से विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ जाती है और यही वजह है कि दिल्ली तथा रांची में भाजपा की सरकार होने से झारखंड को ‘डबल इंजन की सरकार’ का फायदा मिला है। उन्होंने उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां गैर भाजपा सरकारों ने गरीबों के कल्याण कार्यों में बाधा डाली और भारत सरकार के दबाव डालने पर भी पक्के मकान बनाने के लिए योग्य गरीबों की लिस्ट नहीं बनाई।