महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी के बीच खींचतान जारी है। प्रदेश की विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है लेकिन अभी तक दोनों दलों के बीच कोई समझौता होता नजर नहीं आ रहा है। बीजेपी के साथ जारी खींचतान के बीच शिवेसना ने विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक के बाद खबर निकल कर आ रही है कि सीएम पोस्ट को लेकर अपनी मांग से शिवसेना पीछे हटने वाली नहीं है। दूसरी तरफ, नितिन गडकरी के सीएम पद को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं, जिसे खारिज करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे दिल्ली में हैं और महाराष्ट्र की राजनीति में आने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।