मुंबई : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के 12 दिन बाद भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद की दावेदारी को लेकर गतिरोध बरकरार है. मामले को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा. महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति दोनों बदल रहे हैं, आप देखेंगे. जिसे आप हंगामा कह रहे हैं, वह हंगामा नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई है, इसमें जीत हमारी होगी.
इधर, सत्ता बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की और राज्य के सियासी हालात को लेकर चर्चा की. इसके बाद फडणवीस ने पत्रकारों से कहा कि राज्य में जल्द ही सरकार बनेगी. इसको लेकर कोई क्या कह रहा है, इस पर कुछ नहीं बोलूंगा.
सेामवार को मुंबई में शिवसेना नेता संजय राउत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिला. राउत ने कहा कि राज्यपाल काफी अनुभवी व्यक्ति हैं और वह पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. हमने उन्हें बताया कि जिसके पास भी संख्या हो, वह सरकार बनाए, हम किसी भी प्रकार से रोड़ा नहीं हैं. इस बीच, एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी दिल्ली में सोनिया से मिले और इस मुद्दे पर चर्चा की.
उधर, आरपीआइ (ए) के नेता तथा केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अगर सात नवंबर तक कोई सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करता है, तो राज्यपाल राजनीतिक दलों के साथ परामर्श शुरू करेंगे. बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में भाजपा ने 105 सीटों, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की.