सिक्किम और मेघालय का दौरा करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

नई दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो से चार नवंबर तक सिक्किम और मेघालय का दौरा करेंगे। कोविंद तीन नवंबर को सिक्किम के गंगटोक में सिक्किम यूनिवर्सिटी के पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति चार नवंबर को मेघालय के शिलांग में नार्थ-ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी (एनईएचयू) के 26वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे।

बता दें कि उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी एक नवंबर को असम दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने देश में पुस्तकालय आंदोलन शुरू करने की जरूरत पर जोर देते हुए शुक्रवार को कहा कि हर गांव में एक पुस्तकालय होना चाहिए। नायडू ने यहां 21वें पूर्वोत्तर पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि किताबें विश्लेषण कौशल का विकास करती हैं और पाठकों की रचनात्मकता बढ़ाती हैं।

उन्होंने हर जिले में पुस्तक मेलों का आयोजन करने की वकालत करते हुए कहा कि इनसे बुद्धिमान, चतुर और करुणामय मस्तिष्क का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में शुरू हुए पुस्तकालय आंदोलन ने सामाजिक-सांस्कृतिक नवजागरण में महती भूमिका निभायी है।