रक्षा मंत्री ने रक्षा अधिकारियों को एकता की शपथ दिलाई

देश के पहले केंद्रीय गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वरिष्ठ सशस्त्र बलों और रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को एकता की शपथ दिलाई। सिंह ने रक्षा मंत्रालय में अधिकारियों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संकल्प के साथ ‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ’ दिलाई। सिंह के साथ शपथ लेने वालों में सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और रक्षा सचिव अजय कुमार भी शामिल रहे।

रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, “स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री के तौर पर सरदार पटेल ने भारतीय संघ में 560 से अधिक रियासतों को एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सरकार ने 2014 में इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था।”

इस दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, “मैं सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। भारत की एकता, अखंडता और इतिहास में उनका जबरदस्त योगदान हमेशा इस कृतज्ञ राष्ट्र द्वारा याद किया जाएगा। आइए राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हम खुद को भारत की एकता को मजबूत करने के लिए फिर से समर्पित करें।”