हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आ चुके हैं। हरियाणा में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति बन गई है। 75 पार का नारा देने वाली बीजेपी को सिर्फ 40 सीटों से संतोष करना पड़ा। महाराष्ट्र में भी बीजेपी के लिए नतीजे बहुत उत्साहजनक नहीं रहे। महाराष्ट्र में बीजेपी को 105 सीटें मिली है। बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने 56 सीटें जीतने में कामयाबी हासिल की है। वहीं कांग्रेस 44 सीटें अपने नाम कर चुकी है। कांग्रेस की सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने 54 सीटें जीती हैं। आज हरियाणा में सरकार बनाने की कवायद तो वहीं महाराष्ट्र में सत्ता विभाजन की कोशिशें जारी रहेंगी।