सपा सांसद आजम खां पर अब तक 81 केस दर्ज, हिस्ट्रीशीट खुल सकती है

सपा सांसद आजम खां के खिलाफ अब तक दर्ज 81 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। आजम खां के लिए आने वाले दिन और ज्यादा मुश्किलों भरे हो सकते हैं। उनपर लगे कई गंभीर आरोपों को देखते हुए अब आजम की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी चल रही है।
जानकारों का कहना है कि आजम का नाम भू-माफिया के तौर पर दर्ज कराए जाने के बाद से ही उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने व आगे की कार्रवाई पर प्रदेश सरकार ने मन बना लिया। आजम के करीबी भी इसकी लपेटे में आएंगे। उन्हें चिह्नित किया गया है।

सूत्रों का कहना है कि जल्द हिस्ट्रीशीट खोले जाने की कवायद को अमली जामा पहनाया जाएगा। इसके बाद गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही शुरू की जा सकती है। संभावित कार्रवाई पर फिलहाल कोई अफसर औपचारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं हैं।

वहीं, रामपुर के डीएम आंजनेय कुमार ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट पर उनके पास फिलहाल प्रस्ताव नहीं आया है। पुलिस कप्तान डॉ. अजय पाल शर्मा ने कहा कि आजम पर दर्ज मुकदमों में कई में गंभीर आरोप हैं।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en