पाक से तनाव के बीच भारत को अगले महीने मिलेगा पहला राफेल, अब उड़ेंगे दुश्मनों के होश , रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे रिसीव

अब दुश्मनों के होश उड़ने वाले हैं, क्योंकि जल्द ही भारत की सैन्य ताकत में बड़ा इजाफा होने वाला है। फ्रांस की कंपनी द सॉल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल का पहला विमान 20 सितंबर को भारत को मिलने वाला है। पहले लड़ाकू राफेल विमान को रिसीव करने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय वायुसेना के चीफ बीएस धनोआ फ्रांस जाएंगे। रक्षा अधिकारियों ने समाचार एजेंसी को बताया कि प्लान के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एक बड़े भारतीय सैन्य दल को सितंबर के तीसरे सप्ताह में राफेल विमान को रिसीव करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा फ्रांस भेजा जा रहा है।
फ्रांस जब भारत को राफेल विमान सौंपेगा, उस वक्त रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ के साथ-साथ फ्रांस सरकार के भी कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि अगले साल मई तक फ्रांस से सभी राफेल भारत को सौंप दिए जाएंगे।

दरअसल, भारत ने फ्रांस से 36 राफेल विमानों का सौदा किया है, जो अगले साल मई से भारत पहुंचना शुरू हो जाएगा। रक्षा मंत्री सिंह और भारतीय वायुसेना प्रमुख बोर्डो में विमान निर्माण संयंत्र के पास फ्रांसीसी अधिकारियों से पहला विमान प्राप्त करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक फ्रांस की कंपनी भारत को जो राफेल विमान देने वाली है, वह फ्रांस की वायुसेना के बेड़े में शामिल लड़ाकू विमान से भी एडवांस है।
भारतीय पायलटों के एक छोटे बैच को फ्रेंच एयर फोर्स प्लेन पर पहले ही प्रशिक्षित किया जा चुका है। भारतीय वायुसेना के ये पायलट भारतीय वायुसेना 24 पायलटों को ट्रेन्ड करेगी जो राफेल लड़ाकू विमान को उड़ाने के लिए तैयार हो सकेंगे। इन्हें अलग-अलग तीन बैचों में अगले साल मई तक ट्रेनिंग दिया जाएगा। मई तक सभी राफेल भारत आ जाएंगे। भारतीय वायु सेना राफेल लड़ाकू विमान के एक-एक दस्ते को हरियाणा के अंबाला और बंगाल के हाशिमारा में अपने एयरबेस पर तैनात करेगी।

गौरतलब है कि सितंबर 2016 को भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान खरीदने की फाइनल सौदे पर दस्तखत हुए थे। इन विमानों की कीमत 7.87 बिलियन यूरो रखी गई थी। बता दें कि राफेल सौदे पर लोकसभा चुनाव से पहले भारत में खूब सियासत भी देखने को मिली थी।

राफेल की खासियत

1. राफेल विमान दो इंजनों वाला बहुउद्देश्यीय लड़ाकू विमान है।
2. परमाणु आयुध का इस्तेमाल करने में सक्षम है।
3. यह हवा से हवा में और हवा से जमीन पर हमले कर सकता है।
4. फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन ने विमान का निर्माण किया है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en