आंकड़ो के खेल में फंसी कांग्रेस-जेडीएस, बीजेपी ने किया खारिज

कर्नाटक में सत्ता का संकट गहराता जा रहा है। राज्य के सभी मंत्रियों ने सीएम कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस-जेडीएस कोटो से 32 मंत्रियों ने अपने इस्तीफा सौंपा है। इन 32 मंत्रियों का इस्तीफा निर्दलीय विधायक नागेश के इस्तीफे के बाद आया है, जिन्होंने सरकार से इस्तीफा देने के साथ ही अपना समर्थन वापस लेकर बीजेपी का हाथ थामने की घोषणा कर दी है। मंत्रियों के इस फैसले के बाद कुमारस्वामी की सरकार अल्पमत में आ गई है।

इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दिया, जिसके बाद 224 सीटों वाले विधानभा में विधायकों की संख्या घटकर 211 हो गई है। ऐसे में बहुमत के लिए 113 की जगह 106 विधयकों की जरूरत है। कांग्रेस और जेडीएस के 13 और एक निर्दलीय विधायक के पाला बदलने के बाद गठबंधन सरकार में सिर्फ 104 विधयक ही बचे हैं। जो बहुमत के आकड़ों से दो कम है। इस बीच खबर है कि अपने इस्तीफे के बाद सभी मंत्री मुंबई से बेगलूरू लौट रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या सीएम कुमारस्वामी सभी मंत्रियों का इस्तीफा राज्यपाल को सौंपते हैं या किसी नये प्लान पर अमल करते हैं।

वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव के समय से ही सत्ता पाने की जुगत में लगी बीजेपी भी सत्ता में आने के रास्ते तैयार कर रही है। हालांकि फिलहाल बीजेपी की ओर से कुछ स्पष्ट नहीं किया गया। लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि इस सियासी संकट के लिए बीजेपी दोषी है, जबकि बीजेपी ने कांग्रेस के इस आरोप को सरासर खारिज कर दिया है।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en