मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद भी प्रदेश के कई पुलिसवाले शराबबंदी लागू करने में अब तक विफल रहे और ऐसे ही पुलिस वालों के खिलाफ अब पुलिस मुख्यालय ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस मुख्यालय ने शनिवार को ऐसे 41 पुलिस वालों की सूची जारी की जो पिछले 3 साल से शराब बंदी लागू होने के बावजूद भी अपने अपने इलाके में इसे लागू कराने में पूरी तरीके से विफल साबित हुए.
पुलिस मुख्यालय ने इन 41 पुलिसवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए आदेश जारी किया है कि अगले 10 साल तक इन्हें न तो थानाध्यक्ष बनाया जाएगा न ही प्रभारी. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी सूची में पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार और सिवान समेत 16 जिलों में तैनात पुलिस पदाधिकारियों पर शराबबंदी लागू नहीं करवाने को लेकर गाज गिरी है.
गौरतलब है कि 2016 में शराबबंदी लागू होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बात की जानकारी मिल गई थी कि कई इलाकों में पुलिस की मिलीभगत से अवैध शराब उत्पादन और बिक्री की जा रही है. इसे लेकर नीतीश ने कई मौकों पर पुलिस वालों को हिदायत भी दी और कहा कि शराब माफिया के साथ मिलीभगत करने वाले पुलिस वाले सुधर जाए वरना उन्हें 10 साल तक थानाध्यक्ष नहीं बनाया जाएगा.
ऐसे में यह 41 पुलिस पदाधिकारी सीएम नीतीश कुमार की हिदायत के बावजूद भी अपने-अपने इलाके में शराबबंदी लागू करवाने में पूरी तरीके से फेल रहे जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उनके खिलाफ यह बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब बंदीलागू है.