लोक जनशक्ति पार्टी के नेता केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने बिहार से और ओडिशा से निर्वाचित भाजपा सांसद अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ ली। वैष्णव के जीतकर आने से राज्यसभा में भाजपा के सदस्यों की संख्या 76 हो गई है। राज्यसभा के सदस्यों ने सभापति वैंकेया नायडू को उनके जन्मदिन की बधाई। वहीं उच्च सदन में जीतकर आए दोनों सदस्यों को शपथ दिलाई गई। पासवान ने हिंदी में और वैष्णव ने उड़िया में शपथ ली। अश्विनी वैष्णव बीजू जनता दल के समर्थन से निर्वाचित हुए हैं। जबकि पासवान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की खाली सीट पर चुनकर पहुंचे हैं। रविशंकर प्रसाद अब पटना से लोकसभा सदस्य है
भाजपा के 76 और एनडीए के 118 सदस्य हुए
पासवान के आने से सदन में सहयोगी दल एलजेपी के पास भी एक सांसद हो गया है। सदन में एनडीए का आंकड़ा 116 से बढ़कर 118 हो गया है। भाजपा को एक और सदस्य मिलने से सदन में उसकी संख्या 76 हो गई।