मोदी सरकार ने दिया देश को 5 सैनिक स्कूल का तोहफा

नई दिल्ली। देश की सेना को अच्छे और काबिल अफसर मिलें. देश के नौजवानों में बचपन से ही सेना में भी जाने का जज्बा पैदा हो. पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल में बच्चे सेना के बारे में जानें और उसे नजदीक से देखें. इसी को ज़मीनी रूप देने के लिए मोदी सरकार ने देश को पांच नए सैनिक स्कूल का तोहफा दिया है. ज़मीन और दूसरी जरूरतों के लिए इस मामले में राज्य सरकारों से भी लिखित में समझौता हो चुका है. अब जल्द सैनिक स्कूल की स्थापना का काम शुरु हो जाने की उम्मीद है.
लोकसभा में सैनिक स्कूल के बारे में जानकारी देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, देश में इस वक्त 5 मिलिट्री स्कूल चैल हिमाचल प्रदेश, अजमेर-धौलपुर राजस्थान और बेलगांव-बेंगलोर कर्नाटक में चल रहे हैं. वहीं देश के 24 राज्यों में 31 सैनिक स्कूल पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं.
जिसमे से राजस्थान में चितौडग़ढ़-झुनझुन में और यूपी के मैनपुरी और झांसी में दो-दो स्कूल चलाए जा रहे हैं. यूपी-राजस्थान की जरूरत को देखते हुए अब अमेठी, यूपी और अलवर राजस्थान में जल्द ही एक-एक स्कूल और खोल दिया जाएगा. वहीं उत्तराखण्ड के रूद्रप्रयाग, संभलपुर, ओडिशा और तेलंगाना के वारंगल में भी एक-एक सैनिक स्कूल खोला जाएगा.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में सैनिक स्कूलों की कामयाबी पर बात करते हुए बताया, नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) में हर साल बड़ी संख्या में सैनिक स्कूल के बच्चे भी जा रहे हैं. अच्छी बात यह है कि एनडीए में जाने वाले बच्चों की संख्या बढ़ रही हैं.

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en