राज्यसभा में बोले मोदी, चमकी बुखार से मौतें हमारे लिए शर्म की बात

बुधवार को राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में चमकी बुखार से मौतों को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मोदी ने कहा, यह आजादी के सात दशकों में सरकारों की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक है। दुख की बात है कि आधुनिक युग में ऐसा हो रहा है। हमें इस पर शर्मिंदगी है। इस दुखद स्थिति में हम राज्य के साथ मिलकर मदद पहुंचा रहे हैं। मैं बिहार सरकार से लगातार संपर्क में हूं और उम्मीद है कि इस हालात से हम जल्दी ही बाहर निकल जाएंगे। ऐसी संकट की घड़ी में हमें मिलकर लोगों को बचाना होगा।

मोदी ने कहा कि हमें देश के गरीब व्यक्ति तक सस्ता और बेहतर इलाज पहुंचाने की जरूरत है। ऐसे में ये जरूरी है कि हम आयुष्मान भारत को मजबूत करें, ताकि आम लोगों तक इलाज पहुंच सके। बता दें कि बिहार में बीते एक महीने में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस), चमकी बुखार से 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा मौतें मुजफ्फरपुर में हुई हैं।

राज्यसभा में बोले पीएम मोदी- क्या रायबरेली और वायनाड में हिंदुस्तान हार गया

झारखंड में तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर देने के मामले पर भी मोदी ने राज्यसभा में बोला। मोदी ने कहा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए लेकिन इसके लिए झारखंड को दोषी देना ठीक नहीं है। देना शोभा देता है। जिन्होंने बुरा किया है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए। वहां भी सज्जनों की भरमार है। अपराध होने पर उचित रास्ता कानून और न्याय से है। संविधान, कानून और व्यवस्थाएं हैं इसके लिए। हम जितना कर सकते हैं, करना चाहिए और इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। गुड टेररिज्म और बैड टेररिज्म ने बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इसी तरह हिंसा चाहे झारखंड में हो, बंगाल में हो या फिर केरल में, हिंसा का हर जगह विरोध होना चाहिए। राजनीति के लिए दूसरे क्षेत्र हैं, हिंसा में इसे नहीं लाना चाहिए।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें  नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें 

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं  हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें 

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en