17वीं लोकसभा का पहला सत्र कल से शुरू हो रहा है। इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए संसद में सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सपा नेता राम गोपाल यादव और भाजपा के नेता थावर चंद गहलोत सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंच चुके हैं। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने ये सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसके अलावा आज शाम को ही संसद में एनडीए की बैठक होगी जिसमें सत्र के लिए रणनीति बनाने के लिए चर्चा की जाएगी।
बता दें कि संसद सत्र के सुचारू संचालन में कांग्रेस का सहयोग मांगने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी से प्रह्लाद जोशी ने मुलाकात की थी। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और अर्जुन राम मेघवाल भी थे।
जोशी ने सोनिया के आवास में हुई बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा था कि ‘सोनिया गांधी के साथ हमारी बैठक बहुत सौहार्दपूर्ण रही। हमने संसद की सुचारू कार्यप्रणाली के लिए उनका सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि उन्हें (विपक्ष को) भी सत्ता पक्ष के सहयोग की आवश्यकता है। मैंने उन्हें बताया कि सरकार सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।’
बता दें कि 17वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है जो 26 जुलाई तक चलेगा और बजट पांच जुलाई को पेश होगा। सूत्रों ने बताया कि जोशी का सोनिया गांधी के आवास पर जाना विपक्ष से तालमेल बैठाने की सरकार की कवायद का हिस्सा है। यह बैठक करीब 15 मिनट चली। जोशी ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और लोकसभा में द्रमुक के नेता टी आर बालू से भी मुलाकात की।