बसपा सुप्रीमो मायावती आज (सोमवार को) यूपी के पदाधिकारियों, सांसदों व लोकसभा प्रत्याशियों के साथ दिल्ली में बैठक करेंगी। उनकी यह बैठक काफी मायने में अहम मानी जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में अपेक्षा के मुताबिक रिजल्ट न आने पर कुछ पदाधिकारियों पर गाज भी गिर सकती है।
मायावती लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद दिल्ली में हैं। वह लोकसभा चुनाव में पार्टी परफार्मेंस की लगातार समीक्षा कर रही हैं। खराब परफार्मेंस वाले राज्यों के प्रभारियों व प्रदेश अध्यक्षों को बैठक के दौरान वह हटा चुकी हैं। उन्होंने सोमवार को यूपी के जिलाध्यक्षों, जोन इंचार्जों, नवनिर्वाचित सांसदों के साथ लोकसभा प्रत्याशियों को बुलाया है।
बसपा यूपी में सपा के साथ गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ी थी, लेकिन अपेक्षा के मुताबिक कम सीटें मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि मायावती इसको लेकर काफी नाराज बताई जा रही हैं। उन्होंने इसीलिए दिल्ली में पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें जोन इंचार्जों के साथ जिलाध्यक्षों से फीड बैक लेंगी। इसके आधार पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en