संबित पात्रा को हराने वाले सांसद ने ऐलान किया कि 2024 में भी उनकी जीत पक्की है !

लोकसभा चुनाव 2019 हो भी चुके और नतीजे भी आ गए. पहुंचने वाले संसद पहुंच गए. अब जनता उनका रिपोर्ट कार्ड पांच साल बाद देखेगी. लेकिन ओडिशा के पुरी से संसद पहुंचे बीजेडी के पिनाकी मिश्र ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे दिल गदगद हो जाता है. ये वही पिनाकी मिश्र हैं, जिन्होंने पुरी से कांटे की टक्कर में बीजेपी के संबित पात्रा को करीब 11 हज़ार वोटों से हराया था.

# क्या कहा पिनाकी ने
पिनाकी का एक ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है. उसी हैंडल पर पिनाकी ने घोषणा कर दी कि वो सांसद के तौर पर मिलने वाली अगले पांच साल की सैलरी दान दे रहे हैं. और दान भी दिया तो किसको? यही सबसे बेहतरीन बात है. पिनाकी ने अभी हाल ही में आए ‘फनी’ तूफ़ान से प्रभावित पुरी की जनता को दान किया है. पिनाकी अपनी तनख्वाह ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में दान दे रहे हैं, वो भी बोनस के साथ. यानी पिनाकी बतौर सांसद किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं लेंगे.

Pinaki Misra, Puri MP

@OfPinaki

In view of the awful tragedy and the misery of people of Puri,I have decided to give my entire MP salary and daily allowance to the CM relief fund for the next 5 years. Will request CM @Naveen_Odisha to use it for requests from my constituency.

इस ट्वीट में पिनाकी ने अपना दैनिक भत्ता भी दान देने की घोषणा की है, उनके इस फ़ैसले का सभी ने स्वागत किया है.

संबित पात्रा को पटखनी देने वाले पिनाकी ने सिर्फ़ संबित को ही नहीं, बल्कि बाज़ार को धोबीपछाड़ दांव लगाकर चित किया था. क्योंकि संबित टीवी पर सबसे ज़्यादा दिखाई देने वाले राजनैतिक सिलेब्रिटी थे. और पिनाकी ने संबित को हराकर ये बात साबित कर दी कि ‘जो दिखता है, वो बिक भी जाए, ये ज़रूरी नहीं.’

बहरहाल पिनाकी ने ये फ़ैसला करके अगले चुनाव की डगर भी साध ली है. क्या होगा, ये तो समय ही बताएगा. लेकिन पिनाकी मिश्रा का ये फ़ैसला स्वागत योग्य है. पात्रा को हराने वाले पिनाकी इसके लिए बधाई के पात्र हैं.