बिलासपुर जिले के घुमारवीं उपमंडल के भगेड़ मतदान केंद्र में ईवीएम खोलने वाले एक अधिकारी और तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। मतदान केंद्र में चुनावी ड्यूटी पर गए इन कर्मचारियों ने गत शनिवार को मशीन का ट्रायल कर डाला था। पोलिंग पार्टी ने पहुंचते ही ईवीएम की सील तोड़कर इन्हें टेस्टिंग के तौर पर चला दिया। इसके बाद चुनाव आयोग ने पूरी टीम पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर 12 घंटे में जवाब मांगा था। वहीं, मतदान केंद्र पर चुनाव करवाने के लिए नई टीम मौके पर भेजी गई। कर्मचारियों के इस पूरे मामले की जानकारी अनुभाग अधिकारी ने एसडीएम घुमारवीं को दी। पूरे मामले की छानबीन के बाद पूरी टीम को मतदान केंद्र से हटा दिया गया।
वहीं दूसरी ओर कुल्लू जिले के ढालपुर आदर्श मतदान केंद्र में पोलिंग ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों और अधिकारियों ने मॉक पोल को हटाए बिना ही पोलिंग शुरू करवा दी। जानकारी मिलने पर जिला निर्वाचन अधिकारी यूनुस ने कार्रवाई करते हुए यहां तैनात पीठासीन अधिकारी को हटा दिया। वहां ईवीएम में मौजूद 50 मॉक पोल्स को नहीं हटाया गया था।