प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के फतेहाबाद में उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने किसानों की जमीनें हथियाने का खेल खेला। आपका चौकीदार इन महाठगों को जेल तक पहुंचाएगा।
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस चाहती है कि देशद्रोहियों को खुली छूट मिले। बिना रक्षा नीति के बिना किसी देश की सुरक्षा नहीं कर सकती। भाजपा किसान और जवान के साथ है। हम 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे। उन्होंने सर छोटूराम पर एक नेता द्वारा सवाल उठाने का मामला भी उठाया और इसकी निंदा की।’
उन्होंने कहा, ‘आपके चौकीदार ने सिख समुदाय से वादा किया था कि 1984 के गुनहगारों को सजा मिलेगी। मुझे संतुष्टि है कि उन्हें फांसी या उम्रकैद की सजा मिलनी शुरू हो गई है।’
रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘यह चौकीदार उस शख्स को कोर्ट ले गया जिसने किसानों को लूटा। वह जमानत के लिए ईडी और कोर्ट के चक्कर लगा रहा है। वह सोचते थे कि वह शहंशाह हैं, अब वह डरे हुए हैं। मैं पहले ही उन्हें जेल के दरवाजे तक लाया। मुझे आशीर्वाद दीजिए, मैं उन्हें अगले 5 सालों में जेल में डाल दूंगा।’
‘ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दिख रहा है असर ‘
इससे पहले कुरुक्षेत्र की रैली में उन्होंने कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान’ वोट के लिए नहीं शुरू किया था। आज लिंगानुपात 914 हो गया है।
उन्होंने कहा, ‘हरियाणा की इसी धरती से एक नेता ने सार्वजनिक मंच से कहा कि देश के जो गद्दार हैं, उन्हें अंग्रेजों ने सर की उपाधि दी थी। एक और कांग्रेसी नेता ने इसका समर्थन किया। सर छोटूराम का अपमान आप सहन करेंगे क्या।’
‘ कांग्रेस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों को छला ‘
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ की नीति अपना रखी है। कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने राजस्थान और मध्य प्रदेश में किसानों को छला। आज किसानों को नोटिस मिल रहे हैं। कांग्रेस न्याय की बात करती है लेकिन दलित वर्ग से आने वाले हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष को न्याय तक नहीं दिला पाई।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस की सरकार पाकिस्तान से आतंकी हमलों पर बस बयान देती थी लेकिन अब मजबूत सरकार है और अब हमारे जवान पाकिस्तान में उनके अड्डों में घुसकर मारते थे। कांग्रेस की सरकारों ने देश की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम नहीं उठाया, क्योंकि उनकी न तो नीयत थी और न ही नीति थी। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
‘ कांग्रेस ने वन रैंक-वन पेंशन के नाम पर दिया’
पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस और उसके साथियों की असलियत सामने आ चुकी है। ये लोग सेना, सैनिकों और सेनाध्यक्षों पर भी गलत बातें बोलते हैं। कांग्रेस ने पूर्व सैनिकों के साथ वन रैंक वन पेंशन के नाम पर धोखा दिया।’ पीएम मोदी ने कहा ‘ कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने कहा जिन युवकों को दो वक्त खाने के लिए रोटी नहीं मिलती, जो भूखे होते हैं, वे पेट भरने के लिए सेना में जाते हैं। इसके लिए देश कांग्रेस को सौ साल भी माफ नहीं करेगा।’ पीएम ने सवाल किया कि क्या हिमाचल, पंजाब और हरियाणा के जवान इसलिए सेना में जाते हैं कि दो जून की रोटी मिल जाए।
अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en