कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरूवार को अखिलेश-मायावती गठबंधन को इस बात के संकेत दिए कि उनकी पार्टी के प्रत्याशी विपक्षी दलों के उम्मीदवारों की संभावनाओं को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे।
प्रियंका गांधी ने बुधवार को यह बताया था कि लोकसभा चुनावों को लेकर पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों के चयन में किस तरह की रणनीति अपनाई गई। उनकी शुरुआती बातों से पैदा हुआ कन्फ्यूजन गुरुवार को उस वक्त साफ हुआ जब अखिलेश यादव ने कहा कि वे ऐसा नहीं मानते हैं कि कांग्रेस ने किसी भी सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतारे हैं।
अखिलेश यादव ने एएनआई से कहा- “कोई पार्टी ऐसा नहीं करती है। लोग उनके साथ नहीं हैं। इसलिए वे ऐसी सफाई दे रहे हैं।” बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा।
इसके बाद, प्रियंका गांधी ने गुरूवार को अखिलेश यादव की तरफ से किए गए हमले का जवाब देते हुए कहा- “मैं बीजेपी को फायदा पहुंचाने से बेहतर मरना पसंद करूंगी।” समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, प्रियंका ने कहा- “हमने ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जो या तो मजबूती से लड़ेंगे या फिर बीजेपी के वोट काटेंगे।“