मंगलवार को देशभर के 15 राज्यों की 116 लोकसभा सीटों पर मतदान के साथ ही तीसरे चरण का चुनाव भी संपन्न हो गया। पहले चरण में 11 अप्रैल को 20 राज्य की 91 सीटों और दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्य की 95 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। बाकी के चार चरणों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश, मायावती, मुलायम सिंह समेत कई राजनेताओं की रैलियां जारी है। आपको दिनभर की चुनावी हलचल की हर अहम जानकारी यहां मिलेगी।
25 अप्रैलः दिनभर की चुनावी हलचल का अपडेट–
बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये देश में जो लहर चल रही है ये ललकार है। देश का युवा एनडीए पर विश्वास करता है। पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को वंदे मातरम से आपत्ति है। लेकिन ये नहीं जानते कि वंदे मातरम हमारी शक्ति है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनको भारत माता की जय से आपत्ति है उनकी जमानत जब्त होगी।
– रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस तुष्टीकरण, माफिया और करप्शन की पार्टी बन गयी है। उन्होंने आरोप लगाया कि “सोनार बांग्ला’ में थाईलैंड का सोना पहुंच रहा है। सीतारमण बुधवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के धनसिंह मैदान की जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रही थीं।
-भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गाजीपुर, उन्नाव और औरैया में चुनावी रैलियां करेंगे।
-वाराणसी पहुंचने से पहले पीएम मोदी बिहार के दरभंगा और उत्तर प्रदेश के बांदा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर रहेंगे। आज दोपहर वो रोड शो करेंगे और शाम को गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी कल सुबह करीब 11.30 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे।