प्रधानमंत्री मोदी से मुकाबला करने में होगी खुशी- शत्रुघ्न सिन्हा

भाजपा छोड़कर कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से किस्मत आजमा रहे अभिनेता-नेता शत्रुघन सिन्हा ने शनिवार को भाजपा के इस दावे को खारिज कर दिया कि यह सीट उसका मजबूत गढ़ रही है। सिन्हा ने कहा कि उन्हें इस सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुकाबला करने में खुशी होगी। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक सिन्हा ने कहा कि भाजपा को ”मुगालते में रहने दो। पटना साहिब के मतदाता उन्हें सबक सिखा देंगे।

उन्होंने इस प्रतिष्ठित सीट पर अतीत में कांग्रेस और राजद की जीत का हवाला दिया। वह यहां से तीसरी बार जीत के लिए मशक्कत कर रहे हैं। सिन्हा ने पीटीआई से कहा, ”कुछ हलकों में खबर थी कि मोदी वाराणसी के अलावा दूसरी सीट पटना साहिब से मैदान में उतरेंगे। तो क्या हो गया? मुझे इस सीट पर उनसे मुकाबला करने में खुशी होगी। सिन्हा के मुकाबले पटना साहिब से भाजपा के रविशंकर प्रसाद मैदान में हैं। प्रसाद चार बार से राज्यसभा सदस्य हैं और पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सिन्हा खुद भी दो बार राज्यसभा में रह चुके हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री भी रहे।