धर्म गुरु दलाई लामा को अस्पताल से मिली छुट्टी

तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा को दिल्ली के एक निजी अस्पताल से शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। उन्हें चार दिन पहले सीने में संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी। विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित शख्स और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता 83 वर्षीय दलाई लामा धर्मशाला से मंगलवार को यहां साकेत के मैक्स अस्पताल में जांच के लिए आए थे। सूत्र ने बताया, ‘‘उन्हें सीने में संक्रमण के बाद मंगलवार को मैक्स अस्पताल लाया गया था। दलाई लामा को बाद में भर्ती कर लिया गया और कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था। उनकी हालत स्थिर हैं और आज उन्हें छुट्टी दे दी गई।’’ वर्तमान दलाई लामा, जो 14 वें दलाई लामा हैं, 6 अप्रैल को समाप्त हुए एक वैश्विक शिक्षण सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली में थे। वह सोमवार को धर्मशाला लौटे थे।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en