लोकसभा चुनाव 2019: जानिए, सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी की कितनी है संपत्ति

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को रायबरेली से नामांकन किया। दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने भी अमेठी लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने जो चुनावी हलफनामा दाखिल किया है उसके मुताबिक पिछले पांच साल सोनिया गांधी की संपत्ति घट गई, वहीं स्मृति ईरानी की संपत्ति में इजाफा देखने को मिला है।

न्यूज 18 की खबर के मुताबिक, चुनावी हलफनामों में, सोनिया गांधी ने 2013-14 की तुलना में 2017-18 के दौरान अपनी आय में करीब 45 फीसदी की गिरावट की घोषणा की है। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आय में इसी दौरान लगभग 80 फीसदी की वृद्धि की बात कही है। ये भी ध्यान रखने की बात है कि चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने 31 मार्च, 2018 तक अपनी आय और संपत्ति की घोषणा की है, जबकि सोनिया गांधी ने 31 मार्च, 2019 तक की घोषणा की है।

सोनिया गांधी के पास है इतने करोड़ की कुल संपत्ति

यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन किया। इस दौरान उनकी ओर से दिए शपथ पत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 11.82 करोड़ रुपये है। सोनिया गांधी के पास कैश में 60 हजार रुपये है और 16.59 लाख की बैंक डिपॉजिट है। हलफनामे के मुताबिक, सोनिया गांधी की चल संपत्ति 4.29 करोड़ है। इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पांच लाख रुपये का कर्ज दे रखा है। इससे पहले 2014 के आम चुनाव के दौरान उनकी ओर से दिए गए हलफनामे उन्होंने अपनी संपत्ति 9.28 करोड़ रुपये घोषित की थी। उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है, जो बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से दायर किया गया है।

स्मृति ईरानी के पास है 4.71 करोड़ की सम्पत्ति

केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति 4.71 करोड़ रुपये घोषित की है। 2014 लोकसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति में करीब 13 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2014 में स्मृति ईरानी ने अपनी संपत्ति 4.14 करोड़ रुपये घोषित की थी। हलफनामे के अनुसार, उनके पास 1.75 करोड़ रुपये की चल संपत्ति, जो कि 2014 में 1.36 करोड़ रुपये थी। 2018 में उनकी अचल संपत्ति 2.95 करोड़ घोषित की गई है, 2014 में ये 2.78 करोड़ थी। हालांकि, बीजेपी नेता ने पिछले चुनाव में 70,000 रुपये के देनदारियों की घोषणा की थी, लेकिन हालिया हलफनामे में उन्होंने देनदारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

ग्रेजुएट नहीं हैं स्मृति ईरानी, हलफनामे में दी जानकारी

चुनावी हलफनामे में स्मृति ईरानी ने बताया है कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है, जबकि स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं कर सकी हैं। बीजेपी नेता ने नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र में अपनी शैक्षणिक जानकारी देते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने 1991 में 10वीं की पढ़ाई पूरी की, 12 की पढ़ाई 1993 मे पूरी की। साथ ही में उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि बीकॉम के लिए उन्होंने अपना एडमिशन कराया था, लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर सकीं। बीकॉम के लिए उन्होंने 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में दाखिला लिया था, लेकिन वह पहले वर्ष के बाद ही इसे पूरा नहीं कर सकीं और स्नातक की पढ़ाई को बिना पूरा किए ही छोड़ दिया।

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en