राहुल ने दोहराया वादा, कहा- सरकार में आने के बाद 2020 तक भरेंगे खाली पड़े सभी सरकारी पद

तमिलनाडु के सलेम में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “हमने ऐतिहासिक फैसला लिया है। केंद्र में सरकार बनते ही हम ‘न्याय’ योजना लागू करेंगे। ‘न्याय’ से हम जनता के साथ न्याय करेंगे। देश के 20 फीसदी सबसे ज्यादा गरीब परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना उनके खाते में डालेंगे। जिन लोगों की आमदनी 12 हजार रुपये से कम है, उनकी आमदनी को12 हजार रुपये पहुंचाने की हम गारंटी देंगे।”

सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि महिलाओं की भागीदारी संसद और राज्य की विधानसभाओं में बढ़े। उन्होंने कहा कि हमारी यह कोशिश रहेगी कि संसद में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाए, ताकि सदन में उनकी भागीदारी बढ़े।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तमिलनाडु पर तमिलनाडु के ही लोगों का शासन होना चाहिए और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे।

हमारी सरकार आई तो 2020 तक खाली पड़े सभी सरकारी पदों को भरेंगे: राहुल गांधी

देश में रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने एक बार फिर अपना वादा दोहराया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “आज सरकारी विभागों में 24 लाख पद खाली पड़े हैं। हमारी सरकार 31 मार्च 2020 तक सभी खाली पदों को भर देगी। पंचायत और स्थानीय निकायों में, राज्य सरकार के साथ मिलकर 10 लाख ‘सेवा मित्रों’ भी की नियुक्ति करेंगे।”

 

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी  देखें । नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें ।

https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं । हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें ।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en